अजिंक्य रहाणे को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से पहले मिली चेतावनी!

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ भी फीका प्रदर्शन ही किया। उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने कट एंड बोल्ड किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 11 रन बनाए। रहाणे ड्राइव खेलने गए, लेकिन शॉट खेलने में देर कर बैठे। गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगने के बाद स्टंप्स में घुस गई। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को एजबेस्टन में करना है। रहाणे के ख़राब फॉर्म ने हाई-वोल्टेज मैच में उनके अंतिम एकादश में शामिल होने पर सवाल उठा दिए हैं। भारतीय टीम ने केनिंगटन ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबल हुसैन ने रोहित शर्मा (1) को दूसरे ओवर में पवेलियन भेज दिया। तब भारत का स्कोर महज 3 रन हुआ था। इसके बाद शिखर धवन का साथ देने अजिंक्य रहाणे आए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पारी की अच्छी शुरुआत करते हुए शानदार बाउंड्री जमाई। मगर वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और मुस्ताफिजुर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। रहाणे के आउट होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फैंस ने उन्हें जमकर कोसा। देखिए किस प्रकार रहाणे को ट्विटर यूजर्स ने निशाना बनाया :

Ad
(अभ्यास मैच में रहाणे का ख़राब प्रदर्शन, उनके अंतिम एकादश में शामिल होने का जो भी मौका बचा था, वो भी गया) (रहाणे को बाहर की गेंद खेलने में परेशानी होती है, बल्ले का दमदार अंदरूनी किनारा लगकर गेंद स्टंप्स पर गई) (अजिंक्य रहाणे को या तो घर लौट आना चाहिए या फिर उन्हें चेतेश्वर पुजारा के जैसे काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए, बेंच को गर्म करने का कोई मतलब नहीं) (भारत का मध्यक्रम कमजोर नजर आ रहा है, रोहित, रहाणे और शिखर अभ्यास मैचों में औसत से कम खेल रहे हैं) (मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, रहाणे फिर फ़ैल हुए) (अगर रविवार को अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाते तो रहाणे किसी को दोष नहीं दे सकते) (रहाणे को मिले मौके को बिगाड़ने में मजा आता है जबकि विराट और चयनकर्ता चाहते हैं कि वो सफल हो) (रहाणे को एक और मौका मिला और वही कहानी रही, मेरे महान पति स्टुअर्ट बिन्नी भी इतने मौके मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर बैठते)

हालांकि, मनीष पांडे की जगह टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक ने 77 गेंदों में 94 रन की आकर्षक पारी खेलकर भारत को 7 विकेट पर 324 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने फिर बांग्लादेश को 84 रन पर ऑलआउट करके 240 रन के विशाल अंतर से मैच जीता।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications