न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में ख़राब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ भी फीका प्रदर्शन ही किया। उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने कट एंड बोल्ड किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 11 रन बनाए। रहाणे ड्राइव खेलने गए, लेकिन शॉट खेलने में देर कर बैठे। गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगने के बाद स्टंप्स में घुस गई। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को एजबेस्टन में करना है। रहाणे के ख़राब फॉर्म ने हाई-वोल्टेज मैच में उनके अंतिम एकादश में शामिल होने पर सवाल उठा दिए हैं। भारतीय टीम ने केनिंगटन ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबल हुसैन ने रोहित शर्मा (1) को दूसरे ओवर में पवेलियन भेज दिया। तब भारत का स्कोर महज 3 रन हुआ था। इसके बाद शिखर धवन का साथ देने अजिंक्य रहाणे आए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पारी की अच्छी शुरुआत करते हुए शानदार बाउंड्री जमाई। मगर वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और मुस्ताफिजुर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। रहाणे के आउट होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फैंस ने उन्हें जमकर कोसा। देखिए किस प्रकार रहाणे को ट्विटर यूजर्स ने निशाना बनाया :
हालांकि, मनीष पांडे की जगह टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक ने 77 गेंदों में 94 रन की आकर्षक पारी खेलकर भारत को 7 विकेट पर 324 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने फिर बांग्लादेश को 84 रन पर ऑलआउट करके 240 रन के विशाल अंतर से मैच जीता।