PSL, वीडियो: जब इमाद वसीम को आउट कर राहत अली ने किया ऐसा इशारा कि माहौल हो गया गर्म

पाकिस्तान द्वारा आईपीएल के तर्ज़ पर पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन दुबई में हो रहा है, पीएसएल का यह तीसरा संस्करण चल रहा है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स के बीच शृंखला का 19वां मैच खेला गया था। इस मैच में दो खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिली, दरअसल मैच के 16वें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए राहत अली को बुलाया गया था और सामने कराची टीम के कप्तान इमाद वसीम बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इमाद ने गेंद को हवा में मार दिया था लेकिन बल्ले पर गेंद बराबर से नहीं लगी और गेंद सीधे क्षेत्ररक्षण कर रहे खिलाड़ी अनवर अली के हाथों में आसान कैच आ गया। आउट होने के बाद जब इमाद वसीम पवेलियन की ओर जा रहे थे तब गेंदबाज़ राहत अली ने इमाद को मैदान से बाहर जाने का इशारा किया। इसको देखकर इमाद भड़क गए थे और गेंदबाज़ को पलटकर जवाब देने लगे थे, माहौल को देखकर विकेटकीपर सरफ़राज़ ने बीच में आकर माहौल शांत करने की कोशिश की। वह राहत अली को को दूर ले जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अली नहीं माने। यह घटना पूरे मैच का मुख्य आकर्षण बन गई।

Ad

आपको बता दे कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा था, क्वेटा ग्लैडिएटर्स के ओपनर बल्लेबाज़ शेन वॉट्सन ने 58 गेंद में 90 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे। केविन पीटरसन ने भी अर्द्धशतक जड़ा जिसकी वजह से टीम चार विकेट गँवाकर 180 का लक्ष्य कराची के सामने रख पायी। सरफ़राज़ के नेतृत्व में ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज़ों ने कराची को खेल में अपनी पकड़ बनाने नहीं दी, कराची की पारी के पहले ही ओवर में मुहम्मद नवाज़ द्वारा कराची के ओपनर जोई डेनली को आउट कर दिया था। गेंदबाज़ राहत अली में बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी को भी जल्द ही पवेलियन लौटा दिया, कराची किंग्स 8 विकेट खोकर केवल 113 रन ही बना पायी। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की यह जीत पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में उनकी टीम की सर्वधिक रनों से जीत है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications