आज से ठीक 5 साल पहले भारतीय बल्लेबाजी की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपना पहला और आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। मैनचेस्टर में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गये उस टी20 से कुछ दिनों पहले तक खुद द्रविड़ ने नहीं सोचा होगा कि भारत के लिए अब टी20 खेलेंगे। लेकिन वो खेले भी और अपने शानदार प्रदर्शन से उस मैच को यादगार बना दिया। हालाँकि द्रविड़ ने कोई बहुत बड़ी पारी नहीं खेली और न ही भारत वो मैच जीत पाया लेकिन भारतीय पारी के 11वें ओवर में द्रविड़ ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया जो किसी ने सोचा भी नही था। इंग्लैंड के खिलाफ टैस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले द्रविड़ को एकदिवसीय क्रिकेट से यादगार विदाई देने के लिए टीम में चुना गया। इस टी20 के बाद उन्होंने अपने आखिरी 5 एकदिवसीय मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले। अपने इस एकमात्र टी20 में पार्थिव पटेल के आउट होने के बाद द्रविड़ बल्लेबाजी करने आये और तब भारत का स्कोर 39/1 था। 11वें ओवर तक द्रविड़ संभल कर खेल रहे थे क्योंकि आखिर पहला मैच तो पहला ही होता है। लेकिन 11वें ओवर में जब समित पटेल गेंदबाजी करने आये तो नज़ारा ही बदल गया। अगले 6 गेंदों में जो हुआ वो किसी भी द्रविड़ प्रशंसक के लिए किसी तोहफे से कम नही था। उन्होंने दिखाया कि टी20 में भी वो क्या कर सकते हैं। ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाये और इसके बाद सभी बिलकुल हैरान थे। लेकिन इसके बाद वो अगले ही ओवर में आउट हो गए। फिर भी उनके द्वारा लगाये गये वो 3 छक्के उन्हें सीमित ओवरों में कम आंकने वालों के लिए एक करारा जवाब था। आईपीएल में राहुल द्रविड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले राहुल द्रविड़ फिलहाल भारतीय अंडर 19 टीम और इंडिया 'A' के कोच हैं। देखिये उन लगातार तीन छक्कों को: