भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान अभिषेक शर्मा ने टीम के एशिया कप जीत का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को दिया है। भारत ने कोलंबो में खेले गए फाइनल में मेजबान श्रीलंका को हराकर लगातार तीसरी बार अंडर 19 एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया था। 17 वर्षीय अभिषेक ने बताया कि कैसे सेमीफाइनल में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ के आक्रामक शब्दों ने टीम को फाइनल जीतने के लिए प्रेरित किया। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने 294 का बढ़िया स्कोर बनाया था और उसके बाद लक्ष्य के जवाब में एक समय अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 46/4 हो गया था। फिर भी भारतीय टीम उन्हें जल्दी ऑल आउट नहीं कर पाई और अफ़ग़ानिस्तान ने 217 रन बना दिए और सिर्फ 7 विकेट गंवाए। अभिषेक ने बताया कि मैच के बाद राहुल द्रविड़ टीम से खुश नहीं दिखे क्योंकि टीम ने शुरूआती विकेट लेने के बावजूद विपक्षी टीम को ऑल आउट नहीं किया। उसके बाद द्रविड़ ने फाइनल को लेकर टीम को काफी कड़े शब्दों में चीज़ें समझाई थी। द्रविड़ ने मैच के बाद हुई मीटिंग में अपना गुस्सा दिखाया और कहा कि टीम को आक्रामक होना चाहिए। हम अपने ताकत के मुताबिक नहीं खेले और दूसरी टीम ने ऑल आउट हुए बिना 217 रन बना दिए। द्रविड़ ने कहा कि टीम चीज़ों का इंतज़ार कर रही थी जो उन्हें नहीं करना था। द्रविड़ ने अभिषेक को भी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ अभ्यास करने के बजाये एनसीए जाने के लिए कहा। अभिषेक ने बताया कि द्रविड़ ने उन्हें एनसीए जाने इसलिए कहा क्योंकि दिल्ली की टीम के साथ वो पर्याप्त अभ्यास नहीं कर पाते। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल के दौरान एक शहर से दूसरे शहर जाते रहती है और ऐसे में अभ्यास का ज्यादा मौका नहीं मिलता। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 154 रन बनाने के अलावा आठ विकेट भी लिए थे। फाइनल में उन्हें चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था।