राहुल द्रविड़ द्वारा वनडे क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर 

राहुल द्रविड़ द्वारा वनडे क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
राहुल द्रविड़ द्वारा वनडे क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के महान बल्लेबाजों में शुमार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने करियर में टेस्ट के साथ वनडे क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में राहुल द्रविड़ ने 344 मैचों में 12 शतक एवं 83 अर्धशतक की मदद से 10889 रन बनाये और विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह 10वें स्थान पर हैं।

राहुल द्रविड़ ने इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक लगाए हैं और इस तरह से उनके अंतरराष्ट्रीय शतकों की कुल संख्या 48 है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में राहुल द्रविड़ ने एक बार 150 का आंकड़ा भी पार किया और 153 उनका सर्वाधिक स्कोर है। इसके अलावा द्रविड़ चार बार वनडे में नर्वस नाइनटीज का भी शिकार हुए हैं।

आइए नजर डालते है राहुल द्रविड़ द्वारा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर:

# पहला शतक, 21 मई 1997 (107 vs पाकिस्तान, चेन्नई)

राहुल द्रविड़ के शतक के बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था (Photo: Screenshot)
राहुल द्रविड़ के शतक के बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था (Photo: Screenshot)

दूसरा शतक, 9 जनवरी 1999 (123* vs न्यूजीलैंड, टोपो)

एशिया से बाहर राहुल द्रविड़ का पहला शतक लेकिन फिर से भारत की हार
एशिया से बाहर राहुल द्रविड़ का पहला शतक लेकिन फिर से भारत की हार

तीसरा शतक, 22 मार्च 1999 (116 vs श्रीलंका, नागपुर)

राहुल द्रविड़ के अलावा सौरव गांगुली ने भी भारत की जीत में शतक जड़ा था (Photo: PTI)
राहुल द्रविड़ के अलावा सौरव गांगुली ने भी भारत की जीत में शतक जड़ा था (Photo: PTI)

चौथा शतक, 23 मई 1999 (104* vs केन्या, ब्रिस्टल)

भारत की एकतरफा जीत में राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर के साथ 237 रनों की साझेदारी निभाई थी
भारत की एकतरफा जीत में राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर के साथ 237 रनों की साझेदारी निभाई थी

पांचवां शतक, 26 मई 1999 (145 vs श्रीलंका, टांटन)

राहुल द्रविड़ ने सौरव गांगुली के साथ 318 रन जोड़े थे और यह वनडे क्रिकेट में 300 रनों की पहली साझेदारी थी
राहुल द्रविड़ ने सौरव गांगुली के साथ 318 रन जोड़े थे और यह वनडे क्रिकेट में 300 रनों की पहली साझेदारी थी

छठा शतक, 8 सितम्बर 1999 (103* vs वेस्टइंडीज, सिंगापुर)

राहुल द्रविड़ के शतक के बावजूद फाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को हराया था (Photo - PTI)
राहुल द्रविड़ के शतक के बावजूद फाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को हराया था (Photo - PTI)

सातवां शतक, 8 नवंबर 1999 (153 vs न्यूजीलैंड, हैदराबाद)

राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर के साथ 331 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी निभाई थी (Photo - BCCI Video)
राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर के साथ 331रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी निभाई थी (Photo - BCCI Video)

आठवां शतक, 15 नवंबर 2002 (109* vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद)

राहुल द्रविड़ के शतक की बदौलत भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की थी
राहुल द्रविड़ के शतक की बदौलत भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की थी

नौवां शतक, 16 जुलाई 2004 (104 vs यूएई, दाम्बुला)

राहुल द्रविड़ ने शानदार पारी खेली और भारत की एकतरफा जीत
राहुल द्रविड़ ने शानदार पारी खेली और भारत की एकतरफा जीत

दसवां शतक, 2 अप्रैल 2005 (104 vs पाकिस्तान, कोच्ची)

राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग के शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हराया था
राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग के शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हराया था

11वां शतक, 6 नवंबर 2005 (103* vs श्रीलंका, अहमदाबाद)

राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के शतक के बावजूद श्रीलंका ने भारत को हराया था
राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के शतक के बावजूद श्रीलंका ने भारत को हराया था

12वां शतक, 18 मई 2006 (105 vs वेस्टइंडीज, किंग्स्टन)

राहुल द्रविड़ का आखिरी वनडे शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था
राहुल द्रविड़ का आखिरी वनडे शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications