भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाजों में शुमार राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में टेस्ट के साथ वनडे क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में राहुल द्रविड़ ने 344 मैचों में 12 शतक एवं 83 अर्धशतक की मदद से 10889 रन बनाये और विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह 10वें स्थान पर हैं।
राहुल द्रविड़ ने इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक लगाए हैं और इस तरह से उनके अंतरराष्ट्रीय शतकों की कुल संख्या 48 है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में राहुल द्रविड़ ने एक बार 150 का आंकड़ा भी पार किया और 153 उनका सर्वाधिक स्कोर है। इसके अलावा द्रविड़ चार बार वनडे में नर्वस नाइनटीज का भी शिकार हुए हैं।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
आइए नजर डालते है राहुल द्रविड़ द्वारा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर:
# पहला शतक, 21 मई 1997 (107 vs पाकिस्तान, चेन्नई)