राहुल द्रविड़ का नाम भारत के टेस्ट इतिहास में हमेशा महान बल्लेबाजों में शुमार किया जाएगा। भारत ही नहीं राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में जिस तरह की बल्लेबाजी की, उन्हें विश्व के महानतम बल्लेबाजों में रखा जाता है। अगर रिकॉर्ड की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल के करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किये।
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट करियर में 164 मैच खेलकर 36 शतक लगाये, जिसमें 5 दोहरे शतक भी थे। भारत की तरफ से सबसे पहले पांच दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड भी राहुल द्रविड़ के ही नाम है। हालांकि बाद में वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने 6-6 दोहरे शतक लगाकर राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को तोड़ा। फिलहाल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरे शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली (7) के नाम है।
यह भी पढ़ें - राहुल द्रविड़ द्वारा वनडे क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
राहुल द्रविड़ के दोहरे शतकों की ख़ास बात ये है कि हर बार उन्होंने अपने पिछले सर्वाधिक स्कोर को पार किया और उन्होंने अपने सभी दोहरे शतक सौरव गांगुली की कप्तानी में ही बनाये।
यहाँ हम उनके द्वारा बनाये गए सभी दोहरे शतकों पर एक नज़र डालेंगे:
# पहला दोहरा शतक vs ज़िम्बाब्वे, दिल्ली (200*)
उस समय भारतीय टीम बदलाव के दौर में थी और सौरव गांगुली के रूप में भारत को नया कप्तान मिला था। नवम्बर-दिसम्बर 2000 में ज़िम्बाब्वे की टीम भारत के दौरे पर आई थी, जहाँ उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला गया, जहाँ राहुल द्रविड़ ने अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। द्रविड़ ने इस मैच की पहली पारी में नाबाद 200 और दूसरी पारी में 70 रन बनाये और भारत ने मैच 7 विकेट से जीता था।
हालांकि इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद इस मैच में राहुल द्रविड़ को मैन ऑफ़ द मैच नहीं चुना गया। मैच में 9 विकेट लेने वाले जवागल श्रीनाथ को यह पुरस्कार मिला था।