# तीसरा दोहरा शतक vs न्यूजीलैंड, अहमदाबाद (222)
2003 में न्यूजीलैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आई थी। इस सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला गया और भारत को मैच में शिकंजा कसने के बावजूद जीत नसीब नहीं हुई थी। न्यूजीलैंड ने आखिरी दिन ये मैच ड्रॉ करवा लिया था।
भारत ने पहली पारी में 500/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया और पारी घोषित की। इसमें सबसे बड़ा योगदान राहुल द्रविड़ का था, जिन्होंने 222 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। उस मैच में भारत के कप्तान सौरव गांगुली ने भी शतक जड़ा था। न्यूजीलैंड ने भारत के 500 के जवाब में 340 रन बनाये। दूसरी पारी ने भारत ने 209/6 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 370 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में मेहमान टीम का स्कोर 272/6 रहा।
राहुल द्रविड़ ने मैच की दूसरी पारी में भी 73 रन बनाये और टेस्ट में 295 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।