भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने बीजेपी में शामिल होने से मना कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनावों को देखते हुए इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों को पार्टी में शामिल कराना चाहती थी ताकि युवा वोटर ज्यादा से ज्यादा बीजेपी की तरफ आकर्षित हों लेकिन इन क्रिकेटरों ने पार्टी ज्वॉइन करने से मना कर दिया है। द् प्रिंट में छपी खबर के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ियों से कई दौर की बातचीत चली लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ और दोनों ने राजनीति में जाने से इंकार कर दिया। यहां तक कि एक पूर्व क्रिकेटर को विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए भी कहा गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। सूत्रों का कहना है कि दोनों ही खिलाड़ियों द्वारा मना करने के बावजूद बीजेपी उनको मनाने की कोशिश जारी रखेगी। गौरतलब है कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनावों के तहत वोट डाले जाएंगे। कर्नाटक में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी वहां पर वापसी करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। शायद यही वजह है कि इन दोनों पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों से बीजेपी ने संपर्क किया। द्रविड़ और कुंबले दोनों ही अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं और लोगों के बीच अब भी काफी लोकप्रिय हैं। अगर दोनों पार्टी ज्वॉइन करते हैं तो वोटरों का आकर्षित होना लाजिमी है, खासकर युवा वोटर। इससे पहले भी कई क्रिकेटर राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। इनमें से कोई सफल रहा तो कोई असफल। पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था और जीते भी थे। वहीं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी से सांसद रहे और उसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली और मंत्री भी बने। इसके अलावा मोहम्मद कैफ ने भी चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे। द्रविड़ इस वक्त इंडिया अंडर-19 टीम और इंडिया ए टीम के कोच हैं। उनकी कोचिंग में अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप भी जीता था।