बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के वेतन का भुगतान किया

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और भारत 'A' के साथ ही अंडर 10 टीम के कोच राहुल द्रविड़ का वेतन भुगतान कर दिया है। जब से इन दोनों ने जिम्मेदारी संभाली है तब से प्रदर्शन में सुधार भी हुआ है। बोर्ड ने भी उन्हें अच्छे वेतन का भुगतान किया है। रवि शास्त्री को 1 करोड़ 89 लाख रूपये दिए गए हैं वहीँ अप्रैल में राहुल द्रविड़ को भी बकाया भुगतान के तौर पर 40 लाख रूपये मार्च महीने के मिले हैं। रवि शास्त्री को करीबन 63 लाख रूपये प्रति महीने के हिसाब से भुगतान किया जाता है। वे सबसे महंगे कोच में से एक हैं। राहुल द्रविड़ का पड़ रिन्यू करते हुए उन्हें 100 फीसदी वृद्धि दी गई थी। दोनों का कार्यकाल भी अब तक उम्दा रहा है। शास्त्री को अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद कोच नियुक्त किया गया था। क्रिकेट में अपने जमाने में दीवार कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान फ़िलहाल युवा खिलाड़ियों को तराशने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह दिखाया भी और टीम ने अंडर 19 एशिया कप में शानदार जीत दर्ज की थी। रवि शास्त्री सीनियर टीम के साथ जुड़े हुए हैं और टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में अभी एक नम्बर के स्थान पर है। भारत 'A' और सीनियर टीम को इंग्लैंड दौरा करना है। दोनों टीमें और दोनों कोच भी उनके साथ वहां मौजूद होंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now