राहुल द्रविड़ ने एनसीए हेड के लिए आवेदन किया- रिपोर्ट्स

राहुल द्रविड़ ने पिछले दो सालों में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी बेहतरीन कार्य किया है।
राहुल द्रविड़ ने पिछले दो सालों में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी बेहतरीन कार्य किया है।

Ad

भारत (India) के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में क्रिकेट हेड के पद के लिए फिर से आवेदन किया है। पीटीआई की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी सामने आई है। द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने फिर से आवेदन मांगे थे। नियमों के अनुसार कार्यकाल पूरा होने के बाद वापस आगे बढ़ाने का नियम नहीं है। आवेदन फिर से करना होता है।

पीटीआई के अनुसार बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि हां, राहुल ने क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए फिर से आवेदन किया है। बेहतरीन कार्य के बाद भी वह पद पर बने नहीं रहेंगे और यह अनुमान लगाने के लिए जीनियस होने की आवश्यकता नहीं है। द्रविड़ उत्कृष्टता के केंद्र रहे हैं। उनके अलावा अब तक किसी भी अन्य व्यक्ति ने अब तक आवेदन नहीं किया है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने समय सीमा को 15 अगस्त से कुछ और दिन बढ़ाने का फैसला किया है। जब राहुल मैदान में होते हैं, तो सभी जानते हैं कि इस पद के लिए आवेदन करने का कोई मतलब नहीं है। यह महज एक औपचारिकता है लेकिन कुछ दिन और हैं और किसी को लगता है, तो वह आवेदन कर सकता है।

कुछ अन्य खबरों के अनुसार यह भी सामने आया था कि रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बनाना चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। ऐसे में नए कोच के लिए फिर से तलाश की जानी है। देखना होगा कि उस समय क्या डेवलपमेंट सामने आता है।

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में द्रविड़ ने पिछले दो सालों में काफी शानदार काम किया है और यह दिखाई भी देता है। चोटिल खिलाड़ियों की रिकवरी से लेकर उनका हौसला बढ़ाने औत टिप्स देने तक सभी काम द्रविड़ ने किये हैं और यह दिखाई भी देता है। देखना होगा कि द्रविड़ के खिलाफ कोई और व्यक्ति आवदेन करता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications