भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपनी पहली पसंद बताया है। राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि कप्तान के तौर पर उनकी पहली पसंद कौन हैं तो फिर उन्होंने रोहित शर्मा का नाम लिया।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया। उसके बाद उन्होंने के एल राहुल का भी नाम लिया।
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान राहुल द्रविड़ को इंडियन टीम का कोच बनाए जाने की खबर आई। राहुल द्रविड़ इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के साथ अपना पदभार संभाल लेंगे।
कोच की नियुक्ति के बाद अब कप्तानी को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं। विराट कोहली का कप्तान के तौर पर ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है। वहीं इस बात की भी खबरें आ रही हैं कि उनसे वनडे की भी कप्तानी छीनी जा सकती है। ऐसे में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा इसको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।
रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के कोच बनने पर खुशी जताई है
इससे पहले रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाए जाने पर खुशी जताई थी। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा से राहुल द्रविड़ को कोच बनाए जाने के बारे में सवाल किया गया।
राहुल द्रविड़ एक अलग जिम्मेदारी के साथ भारतीय टीम में वापस आ रहे हैं और इसके लिए उनको बधाई। हम उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी रहे हैं और फ्यूचर में उनके साथ काम करना काफी शानदार रहेगा।