भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ मैदान पर हमेशा अपनी शालीनता के लिए जाने जाते रहे हैं। अब संन्यास लेने के बाद भी वो उसी शालीनता और सादगी का परिचय दे रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला, जब भारतीय अंडर-19 टीम को पहली बार हराने वाली नेपाल टीम को उन्होंने खुद जाकर बधाई दी। राहुल द्रविड़ इस समय भारतीय अंडर-19 टीम के कोच हैं और रविवार को मलेशिया में हुए एशिया कप के एक मुकाबले में नेपाल की टीम ने भारत को हरा दिया। इसके बाद राहुल द्रविड़ नेपाल टीम के पास गए और उन्हें मुबारकबाद ही। नेपाल ने किसी भी स्तर पर पहली बार भारतीय टीम को हराया है, जिससे इसकी महत्वा और भी बढ़ जाती है। द्रविड़ की इस शालीनता पर नेपाल के कोच बिनोद कुमार ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि द्रविड़ काफी अच्छे इंसान हैं। उन्होंने हमें जीत की बधाई दी, उन्होंने कहा कि हम इस जीत के हकदार हैं। द्रविड़ ने ये भी कहा कि टूर्नामेंट में किसी भी टीम से बढ़िया खेल हमने दिखाया। बिनोद कुमार ने कहा कि हमें खुशी है कि द्रविड़ ने हमारी कोशिशों की सराहना की है। उनसे इस तरह की बात सुनकर हम काफी खुश हैं। हम लोग इस जीत से काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इससे पहले कभी भी किसी भी स्तर पर हमने भारतीय टीम को नहीं हराया था। भारत जिस तरह की टीम है उसे देखते है ये हमारे लिए सबसे बड़ी जीत है। गौरतलब है एसीसी अंडर 19 एशिया कप के एक मुकाबले में नेपाल ने भारत को 19 रनों से हराकर तहलका मचा दिया है। बेयुमास ओवल में खेले गए मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 166 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ये हार काफी चौंकाने वाली है और नेपाल क्रिकेट के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।