टीम इंडिया से अलग होते ही राहुल द्रविड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस भूमिका में आएंगे नजर

Sneha
Rahul Dravid and Rohit Sharma
राहुल द्रविड़ को नई जिम्मेदारी मिल गई है (Photo Credit - Instagram/rahuldravidofficial/rohitsharma45)

Rahul Dravid To Feature In Inclusion Of Cricket In Olympics: राहुल द्रविड़ ने हाल ही में भारत को हेड कोच के रूप में ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप जीता था। अब वह टीम से अगल हो गए हैं, उनका कार्यकाल खत्म हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह आईपीएल के अगले सीजन में किसी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इसमें राजस्थान रॉयल्स का नाम सबसे आगे हैं, वह इस टीम के लिए खेले हैं और कोचिंग स्टाफ का हिस्सा भी रहे हैं। इन सब के बीच राहुल द्रविड़ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है और उन्हें एक खास पैनल में शामिल किया गया है।

राहुल द्रविड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी

राहुल द्रविड़ 2028 ओलंपिक के लिए 'ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने' पर चर्चा करने के लिए एक विशेष पैनल में शामिल होंगे। द्रविड़ पैनल में शामिल होने वाले प्रमुख नामों में से एक हैं। वर्ल्ड कप विजेता कोच के साथ-साथ आईसीसी के सीईओ और ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक हर्ष जैन भी पैनल में भाग लेंगे। बता दें, 2028 ओलंपिक सिर्फ दूसरा मौका होगा, जिसमें क्रिकेट खेला जाएगा। इससे पहले ओलंपिक का हिस्सा बनने का एकमात्र अवसर 1900 में था। यह पैनल ऐतिहासिक इंडिया हाउस में बैठक करेगा।

आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि हम दुनिया भर में क्रिकेट के विकास पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखते हैं, खेल में ज्यादा फैंस को लाना, खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के अवसर प्रदान करना और अब क्रिकेट को ओलंपिक हितधारकों तक ले जाना चाहते हैं। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना एक महत्वपूर्ण कदम है और हम पेरिस 2024 को इस यात्रा में एक अतिरिक्त प्रेरणा के रूप में देखते हैं।

द्रविड़ ने खत्म किया टीम इंडिया का सालों का इंतजार

द्रविड़ ने साल 2021 के अंत में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी और टी20 वर्ल्ड कप-2024 तक साथ रहे। उनके कोच रहते टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनी। बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल दो साल का था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 को करीब देखते हुए बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाया था।

बीसीसीआई का ये फैसला सही साबित हुआ और उनके कोच रहते भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके अलावा उनके कार्यकाल में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप में भी फाइनल तक का सफर तय किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications