टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमारी तैयारी काफी अच्छी है और ऑस्ट्रेलिया में हमें किस्मत का भी साथ मिल सकता है।
भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टी20 सीरीज में हराया है। अब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। वहां पर भारत को कई वॉर्म अप मुकाबले खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया की अगर बात करें तो टीम इंडिया को वहां पर खेलने का काफी अनुभव है और कुछ बड़े टूर्नामेंट्स टीम ने वहां पर जीते हैं।
हम टूर्नामेंट में पॉजिटिव तरीके से खेलेंगे - राहुल द्रविड़
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली जीत के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम की तैयारियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
दोनों ही सीरीज का रिजल्ट हमारे फेवर में रहा। इस फॉर्मेट में आपको लक की जरूरत होती है। खासकर करीबी मुकाबलों में इसकी अहमियत और बढ़ जाती है। एशिया कप में हमारे पास वो लक नहीं था लेकिन ऑस्ट्रेलिया में लक ने कई बार हमारा साथ दिया है। हमने पूरी टीम को अच्छी तरह से रोटेट किया और ओवरऑल परफॉर्मेंस से खुश हूं। हमने फैसला किया है कि हम पॉजिटिव तरीके से खेलेंगे।
आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में भारतीय टीम सुपर 4 चरण से बाहर हो गई थी और टीम को काफी आलोचनों का शिकार भी होना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद टीम ने अपने घर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी दो मजबूत टीमों को मात देते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया है। वहीं जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। रविंद्र जडेजा पहले ही बाहर चल रहे थे और अब बुमराह भी इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं।