टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को लेकर खुशी जताई है। राहुल द्रविड़ के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान सभी खिलाड़ियों का अच्छा टेस्ट हुआ और परफॉर्मेंस से पता चल रहा है कि खिलाड़ी फॉर्म में हैं। राहुल द्रविड़ ने कई खिलाड़ियों का जिक्र किया और बताया कि अहम टूर्नामेंट से पहले इन्हें गेम टाइम मिलना जरूरी था।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। टीम ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की। पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की और तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता। इन तीन मैचों की सीरीज के दौरान भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों को मौका दिया और लगभग सबका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा।
राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप तैयारियों पर जताई खुशी
राहुल द्रविड़ टीम की तैयारियों से काफी खुश हैं। उन्होंने तीसरे मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को गेम टाइम मिलना काफी जरूरी था। अच्छी बात ये है कि इन्हें एक बेहतरीन टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला। प्रैक्टिस गेम में आमतौर पर सभी 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है और इसी वजह से उन मैचों में वो प्रतिस्पर्धा नहीं रहती है। जसप्रीत बुमराह को कुछ मैच खेलने को मिला और उन्होंने पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की। सिराज ने आज गेंदबाजी की। अश्विन ने जिस तरह से पहले दो मैचो में गेंदबाजी की, वो काफी शानदार रहा। केएल राहुल ने 6 महीने के बाद वापसी की थी लेकिन पूरे 50 ओवरों तक कीपिंग किया। श्रेयस अय्यर ने कुछ अच्छी पारियां खेली। जिस तरह से चीजें आगे जा रही हैं, मैं उससे काफी खुश हूं। उम्मीद है हम ये मोमेंटम आगे भी बरकरार रखेंगे।