राहुल द्रविड़ ने टी20 में युवा टीम पर दिया जोर, क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे बढ़ चुकी है इंडियन टीम

भारतीय टीम को लेकर राहुल द्रविड़ ने दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)
भारतीय टीम को लेकर राहुल द्रविड़ ने दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए एक बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि टीम में युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है और इनके ही इर्द-गिर्द टीम बनाने की कोशिश की जा रही है। राहुल द्रविड़ के मुताबिक इस साल ज्यादा फोकस वनडे और टेस्ट पर है और इसी वजह से यंग प्लेयर्स को टी20 में मौका दिया जा सकता है।

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद टीम इंडिया का एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था। अब ऐसे में मैनेजमेंट अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक युवा टीम तैयार करना चाहता है।

कोच राहुल द्रविड़ ने युवा टीम बनाने की बात कही

राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा या विराट कोहली का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में बता दिया कि टीम युवा खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द बनाई जा सकती है। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

जो टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेली थी उसमें से तीन-चार खिलाड़ी ही श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। हम निश्चित तौर पर अब आगे के टी20 साइकल की तरफ देख रहे हैं। हमारी ये टीम युवा है और एक बेहतरीन श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलना काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा। अच्छी बात ये है कि काफी सारा फोकस इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर है और इसी वजह से टी20 में इन प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस साल ज्यादातर वनडे और टेस्ट मैचों में खेल सकते हैं। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जा सकती है और इसके अलावा इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी होना है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता