ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी में भारतीय सनसनी रविचंद्रन अश्विन ने पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की क्रिकेट में जागरूकता और समझ को लेकर बयान दिया है। तमिलनाडु से आने वाले अश्विन ने कहा कि अब तक उन्होंने जितने भी खिलाड़ी देखें हैं, उनमें राहुल द्रविड़ खेल में जागरूकता के प्रति सबसे आगे हैं। वे पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की किताब 'नम्बर्स डू लाई' के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे। विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज के अनुसार "अब तक जिन्हें मैंने जाना है, उनमें राहुल द्रविड़ खेल के प्रति सबसे जागरूक व्यक्ति होने चाहिए। आपको पीछे देखकर उनकी विशेषता की तारीफ़ करनी होगी। खेल में जागरूकता सबसे कम आंका जाने वाला हिस्सा है, लेकिन जब टीम के 11 खिलाड़ी अपनी भूमिका के बारे में सोचे, तो यह टीम को प्रतियोगिता में काफी आगे लेकर जा सकते हैं। मैंने पहली बार इंग्लैंड के विरुद्ध ऐसा विश्वास किया कि जब इंग्लैंड की टीम में अन्य टीमों की तुलना में जागरूकता कम हुई।" यह भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली बने साल के सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हैडन ने भी द्रविड़ की तारीफ़ में कहा कि उनमें हमेशा भावनात्मक आक्रमण रहा। बाएं हाथ के पूर्व कंगारू बल्लेबाज के अनुसार खेल जागरूकता के मामले में द्रविड़ के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी नहीं था, उनमें अन्धविश्वास नहीं था और उनकी पारी का सेटअप शानदार होता था। शायद वे क्रिकेट के इवैन लेंडल हैं।" सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले अश्विन से जब दोनों दिग्गजों की तुलना से सम्बंधित सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा "1990 से 2000 के बीच सचिन शानदार थे। खेल के बारे में सोच को लेकर वैल्यू और सलाह के मामले में राहुल भाई उम्दा हैं। उनकी सलाह बल्लेबाजी के लिए बाध्य करती है। मैंने उन्हें कप्तानी के दौरान मैच जीतते देखा है और वे सभी लाजवाब रहे हैं। वे सिर्फ खेल के बारे में बोलते हैं तथा परिस्थितियां समझने के अलावा अलग कौशल रखते हैं।" गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ अभी अंडर 19 भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं और नए खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं।