राहुल द्रविड़ को अंडर 19 भारतीय टीम का कोच बनाए रखा जा सकता है

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने राहुल द्रविड़ को भारत 'A' और अंडर 19 टीमों का कोच बनाए रखने की राय दी है। द्रविड़ के पूर्व साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली समिति की इस सलाह के सम्बन्ध में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। कोच की चयन प्रक्रिया पूरी किये बिना ही अनुबंध बढाया जा सकता है। भारतीय कोच अनिल कुंबले का अनुबंध भी वेस्टइंडीज दौरे तक बढ़ाया गया है। द्रविड़ को मिलने वाले मेहनताने और अन्य चीजों पर बीसीसीआई द्वारा फाइनल फैसला आने के बाद उनका अनुबंध 2 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के हाथो टीम इंडिया को शिकस्त मिलने के बाद श्रीमान भरोसेमंद बल्लेबाज के नाम से से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ ने अहम सलाह दी है। द्रविड़ के अनुसार बीच के ओवरों के लिए भारतीय टीम में एक कलाई घुमाकर गेंद फेंकने वाले स्पिनर की जरूरत है। बकौल द्रविड़ "रनरेट मुझे अधिक चिंतित नहीं करती। उच्च स्कोर वाले टूर्नामेंट में 5 या 5.50 का रनरेट ठीक है। बीच में विकेटों की कमी टीम इंडिया और प्रबन्धन के लिए चिंता की बात है। यह वे सोच रहे होंगे. यह ऐसा समय है, जब भारत को एक कलाई वाला स्पिनर आजमाना चाहिए, जो बीच में रहस्य बना रहे और विकेट लेने वाला भी हो।" इसके अलावा द्रविड़ ने यह भी कहा कि सफेद गेंद वाली क्रिकेट में आपके पास बीच के ओवरों में विकेट लेने वाला गेंदबाज होना चाहिए। गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के स्पैल ख़ास नहीं रहे थे और उन्हें सफलता भी हासिल नहीं हुई थी। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अश्विन ने 70 रन लुटाए थे। द्रविड़ ने पाकिस्तान की अच्छी क्रिकेट की भी तारीफ की तथा फखर जमान के शतक और जुनैद खान की गेंदबाजी की तारीफ करने से भी खुद को नहीं रोक पाए।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now