भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ अब भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के साथ विदेशी दौरों पर नहीं जाएंगे, वहीँ राहुल द्रविड़ भारतीय अंदर-19 क्रिकेट टीम और इंडिया ए का मार्गदर्शन करेंगे। प्रशासक समिति (CoA) के एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, "राहुल द्रविड़ के पास दो साल का फुलटाइम अनुबंध है, जहां वो इंडिया ए और भारतीय अंडर 19 टीम का मार्गदर्शन करेंगे। अब राहुल द्रविड़ भारत की सीनियर क्रिकेट टीम के साथ विदेशी दौरों पर नहीं जा सकेंगे।" गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ समय से दिग्गजों और खिलाडियों के बीच घमासान चल रहा है, वहीँ बीसीसीआई ने कुछ समय पहले अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद रवि शास्त्री को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था, जिसके साथ-साथ राहुल द्रविड़ को भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी सलाहकार, जबकि पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन बाद में भरत अरुण को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया। क्रिकेट सलाहकार समिति ने 10 जुलाई को मुंबई में कोच पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का साक्षात्कार लिया था। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने बोर्ड को एक नाम भेज दिया था, जिसे बोर्ड ने एक दिन बाद सबके सामने रखते हुए एलान कर दिया कि रवि शास्त्री ही टीम इंडिया के मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं। रवि शास्त्री ने 1981 से 1992 के बीच 80 टेस्ट और 150 वन-डे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। टीम के शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ शास्त्री उपयोगी बाएं हाथ के स्पिनर भी थे। इसके अलावा राहुल द्रविड़ आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर भी हैं, लेकिन अब उन्हें सिर्फ भारत के उभरते हुए खिलाडियों पर ही ध्यान केन्द्रित करना होगा और उनका उच्च मार्गदर्शन कर उनको आगे बढ़ाना होगा।