टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल द्रविड़ के मुताबिक वर्ल्ड कप के लिए जिस स्किल वाले प्लेयर्स की जरूरत एक टीम को होती है वो उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इंजरी की वजह से कभी भी आपका कॉम्बिनेशन एकदम सेटल नहीं हो सकता है लेकिन टीम के पास ऐसे प्लेयर मौजूद हैं जो प्लेइंग इलेवन में फिट बैठते हैं।
दरअसल इंडियन टीम को बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह की इंजरी की वजह से लगा है। उनके चोटिल होने से गेंदबाजी डिपार्टमेंट में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रविंद्र जडेजा चोटिल होकर पहले ही इंजरी की वजह से बाहर हैं।
वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए टीम में विविधता होना जरूरी है - राहुल द्रविड़
हालांकि कोच द्रविड़ के मुताबिक टीम को पता है कि किस कॉम्बिनेशन की जरूरत है और उस हिसाब से खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले कहा,
हमें टीम में स्पष्ट पता है कि किस तरह के कॉम्बिनेशन की जरूरत है और किन प्लेयर्स को हम प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। आप एडवांस में कई महीने पहले प्लेयर्स को सेलेक्ट नहीं कर सकते हैं। मेरे हिसाब से हमें पता है कि किस तरह के स्किल वाले प्लेयर्स की जरूरत हमें है। मेरे लिए ये सबसे जरूरी है कि जिस तरह की टीम हम वर्ल्ड कप में ले जा रहे हैं उनके पास किस तरह का स्किल सेट है। टीम पूरी तरह से परफेक्ट नहीं रहेगी। इंजरी की वजह से कुछ ना कुछ कमी जरूर रहेगी। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में आप अलग-अलग जगहों पर खेलते हैं और उसी वजह से टीम में वो विविधता होनी चाहिए। खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से अपने आपको ढालना होगा।