राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
राहुल द्रविड़ के सामने टी20 वर्ल्ड कप की बड़ी चुनौती है
राहुल द्रविड़ के सामने टी20 वर्ल्ड कप की बड़ी चुनौती है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल द्रविड़ ने कहा है कि मैनेजमेंट को पता है कि ऑस्ट्रेलिया में किस तरह का स्किल चाहिए और इसी वजह से हर एक प्लेयर को पूरा मौका दिया जा रहा है, ताकि वो टीम में अपनी जगह पक्की कर सके।

भारतीय टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। उससे पहले सभी प्लेयर्स को आजमाया जा रहा है। कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक टीम मैनजमेंट को पता है कि किस कॉम्बिनेशन की जरूरत वर्ल्ड कप के दौरान पड़ेगी और उसके हिसाब से ही प्लेयर्स को मौका दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से रोहित, मुझे, टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को पता है कि किस तरह का कॉम्बिनेशन चाहिए। इसके लिए कोई सेट फॉर्मूला नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप के कॉम्बिनेशन को लेकर हम बिल्कुल स्पष्ट हैं। हम टीम बना रहे हैं और वर्कलोड मैनेजमेंट की तरफ भी ध्यान दे रहे हैं।"

हर एक प्लेयर को पूरा मौका दिया जा रहा है - राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने आगे कहा "हमें ये स्पष्ट रूप से पता है कि किस तरह के स्किल सेट की जरूरत ऑस्ट्रेलिया में पड़ेगी। इसी वजह से हर एक प्लेयर को हम पूरा मौका देना चाहते हैं, ताकि वो अपनी जगह पक्की कर सकें।"

इससे पहले हेड कोच द्रविड़ ने ये भी कहा था टी20 टीम में फ्लेक्सिबिलिटी की जरूरत है। कई सारे खिलाड़ियों से इस बारे में बात की गई है। टीम में खुलकर इस बारे में बात की गई है। हम प्रेडिक्टेबेल नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा है कि टी20 टीम में फ्लेक्सिबिलिटी लाने की कोशिश वो कर रहे हैं। द्रविड़ के मुताबिक इसके लिए हमें कॉम्बिनेशन में लगातार बदलाव करना होगा।

Quick Links