भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मार्च 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में द्रविड़ ने 509 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 24 हजार से ज्यादा रन बनाए। इस बीच उन्होंने 48 शतक भी लगाए।
राहुल द्रविड़ सिर्फ भारतीय टीम के महान बल्लेबाज ही नहीं थे, बल्कि एक शानदार कप्तान भी थे। उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी। राहुल द्रविड़ ने 2011 में वनडे और टी20 में अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला था, तो 2012 में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे राहुल द्रविड़ द्वारा तीनों फॉर्मेट में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन पर:
1- आखिरी टेस्ट (24-28 जनवरी 2012) बनाम ऑस्ट्रेलिया, एक और 25 रन
राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 164 मुकाबले खेले, जिसमें 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 36 शतक भी लगाए। उनके करियर का सर्वाधिक स्कोर 270 रन रहा। द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक विकेट भी है।
2011-2012 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला खेला था। एडिलेड में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में एक, तो दूसरी पारी में 25 रन ही बनाए। भारत इस मैच को 298 रनों से हार गया था। यह द्रविड़ के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच भी था और मार्च 2012 में उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था।
2- आखिरी वनडे (16 सितंबर 2011) vs इंग्लैंड, 69 रन
राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 344 मुकाबले खेले, जिसमें 39.17 की औसत से 10,889 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 71.24 का रहा और उन्होंने 12 शतक भी लगाए हैं। वनडे में राहुल द्रविड़ ने 83 अर्धशतक भी लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 153 रन रहा। राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 4 विकेट भी लिए हैं।
2011 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ आखिरी बार वनडे खेलते हुए नजर आए थे। कार्डिफ में खेले गए इस मुकाबले में राहुल द्रविड़ ने 79 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। हालांकि अंत में भारत इस मैच को 6 विकेट से हार गया था। इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही द्रविड़ ने संन्यास का ऐलान कर दिया था।
3- आखिरी टी20 (31 अगस्त 2011) vs इंग्लैंड, 31 रन
राहुल द्रविड़ के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला ही मैच उनका आखिरी भी साबित हुआ। 2011 में इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ ने अपने टी20 करियर की शुरुआत और अंत भी किया। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मुकाबले में द्रविड़ ने 21 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। इस पारी की सबसे खास बात थी कि द्रविड़ ने लगातार तीन गेंदों में तीन छक्के लगाए थे। हालांकि भारत इस मैच को इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से हार गया था।