राहुल द्रविड़ ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल होने की संभावना को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगामी एशिया कप में इंडिया और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबला होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अगर भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंच गए तो ये दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला होगा। हालांकि कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि वो ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और एक समय में उनका ध्यान एक ही मैच पर रहेगा।

एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है और भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने कैंपेन की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा ले रही है और 3-3 टीमों के दो ग्रुप बांटे गए है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए में हैं तो ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान मौजूद हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज के अलावा सुपर-4 में भी एक मुकाबला होगा और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो फिर तीसरी बार इंडिया-पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है।

हमारा ध्यान अभी पहले दो मैचों पर है - राहुल द्रविड़

शेड्यूल का ऐलान होने के बाद जब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। राहुल द्रविड़ ने कहा,

शेड्यूल का ऐलान हो गया है और पाकिस्तान के साथ तीन बार खेलने के लिए आपको सुपर-4 में क्वालीफाई करना होगा। इसलिए हम एक समय में एक ही कदम आगे बढ़ा रहे हैं। मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचता। हमें पता है कि पहले दो मैचों में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेलना है। हमें उस पर फोकस करने की जरूरत है। हमें इन मैचों में अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी और मुकाबले जीतने होंगे। इसके बाद देखते हैं कि टूर्नामेंट कहां जाता है। अगर हमें पाकिस्तान से तीन बार खेलने का मौका मिलता है तो ये काफी शानदार होगा। इसका मतलब होगा कि हम फाइनल में होंगे और उम्मीद है पाकिस्तान भी फाइनल में पहुंचेगी। ये एक जबरदस्त मुकाबला होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment