ICC ट्रॉफी जीतने के दबाव को लेकर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कही ये अहम बात

राहुल द्रविड़ प्रैक्टिस सेशन के दौरान
राहुल द्रविड़ प्रैक्टिस सेशन के दौरान

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सवाल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के ऊपर इसको लेकर कोई दबाव नहीं है। अगर टीम जीत हासिल करती है तो फिर ये काफी शानदार होगा। राहुल द्रविड़ के मुताबिक पिछले दो सालों में टीम इंडिया ने काफी कड़ी मेहनत की है और इसी वजह से इस वक्त वो फाइनल में हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के बाद क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं और ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि उन्हें एक रोमांचक टेस्ट मुकाबला देखने को मिलेगा। टीम इंडिया लगातार WTC के दूसरे चरण में फाइनल मुकाबला खेलते हुए दिखाई देगी। पिछली बार उन्हें न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार टीम जरूर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।

टीम इंडिया के ऊपर टाइटल जीतने का कोई दबाव नहीं है - राहुल द्रविड़

मुकाबले से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि क्या टीम इंडिया पर पिछले 10 सालों से ट्रॉफी नहीं जीत पाने का कोई दबाव है। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

बिल्कुल भी नहीं। आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए हम कोई दबाव नहीं महसूस कर रहे हैं। निश्चित तौर पर ये ट्रॉफी जीतना काफी शानदार होगा। आईसीसी टूर्नामेंट जीतना काफी अच्छा होता है लेकिन अगर आप देखें तो दो सालों तक हमने कड़ी मेहनत की है और आपको काफी सफलता मिली है, तभी आप यहां तक पहुंचे हैं। इसलिए कई सारी पॉजिटिव चीजें हैं। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना, यहां पर ड्रॉ कराना। पिछले कुछ सालों से हमने हर एक जगह पर काफी कड़ी चुनौती पेश की है। आईसीसी ट्रॉफी नहीं होने से ये चीजें चेंज नहीं हो जाएंगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now