राहुल द्रविड़ ने एम एस धोनी का जिक्र करते हुए भारतीय टीम के विकेटकीपर्स को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
India v Australia - T20 International Series: Game 3
India v Australia - T20 International Series: Game 3

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर्स को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी जबसे आए हैं तबसे स्पेशलिस्ट विकेटकीपर्स का जमाना चला गया है। अब ऐसे विकेटकीपर्स की जरूरत होती है जो बल्लेबाजी भी अच्छी कर सकें।

दरअसल ऋषभ पंत की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था और उन्हें गंभीर चोट आई थी और इसी वजह से उनका अब वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल है। वहीं टीम इंडिया के पास केएस भरत और इशान किशन के रूप में विकल्प हैं। केएल राहुल भी कीपिंग कर सकते हैं।

इस वक्त विकेटकीपर बैट्समैन की जरूरत है - राहुल द्रविड़

कोच राहुल द्रविड़ से जब विकेटकीपिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने विकेटकीपर बैट्समैन की जरूरत बताई। उन्होंने कहा 'हम हमेशा विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में रहते हैं, इसमें कोई शक ही नहीं है। मेरे हिसाब से एम एस धोनी के आने के बाद से ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से स्पेशलिस्ट विकेटकीपर्स का जमाना चला गया है। हम काफी भाग्यशाली हैं कि इस वक्त हमारी टीम में जो प्लेयर हैं फिर वो चाहें इशान किशन हों या फिर केएस भरत हों सब अच्छे बल्लेबाज हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भरत ने अभी तक नहीं खेला है लेकिन इशान किशन ने एक बल्लेबाज के तौर पर बेहतर किया है।'

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा 'केएल राहुल और संजू सैमसन भी टीम में हैं लेकिन ऋषभ पंत चोटिल हैं। ये सभी खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। मेरे हिसाब से अब आपको विकेटकीपर बल्लेबाज की ही जरूरत है। आपको बल्लेबाजी आनी चाहिए ताकि टीम के लिए योगदान दे सकें। हमने जितेश शर्मा का भी टी20 में चयन किया है क्योंकि वो तेजी से बल्लेबाजी करते हैं।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment