'अगर पैसे ज्यादा मिले तो...',राहुल द्रविड़ ने बताया किसे उनकी बायोपिक में करना चाहिए रोल?

South Africa v India: Final - ICC Men
राहुल द्रविड़ ने अपनी बायोपिक को लेकर दी प्रतिक्रिया

Rahul Dravid Reacts On His Biopic : अभी तक कई सारे भारतीय क्रिकेटर्स के ऊपर बायोपिक बन चुकी है। एम एस धोनी के ऊपर बनी बायोपिक सबसे ज्यादा हिट रही थी। इसके अलावा मोहम्मद अजहरूद्दीन और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की भी बायोपिक बन चुकी है। हाल ही में पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह की भी बायोपिक का ऐलान हुआ है। आने वाले समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस लिस्ट का हिस्सा हो सकते हैं।

Ad

वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की बायोपिक को लेकर भी कई बार बात चली है। हाल ही में एक अवॉर्ड शो के दौरान उनसे इस बारे में पूछा भी गया। राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि अगर उनके ऊपर कोई फिल्म बनती है तो किस एक्टर को वो अपने किरदार में देखना पसंद करेंगे। इसका जवाब राहुल द्रविड़ ने काफी मजेदार तरीके से दिया।

मैं खुद अपना किरदार निभाना पसंद करुंगा - राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर इस किरदार के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं तो फिर वह खुद ही अपना रोल निभाने के लिए तैयार हैं। द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ज्यादा पैसे मिलने पर वो अपनी बायोपिक में खुद ही काम करना पसंद करेंगे।

Ad

राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट में रहा है अहम योगदान

राहुल द्रविड़ का योगदान भारतीय क्रिकेट में काफी ज्यादा रहा है। अपने जमाने में कई यादगार पारियां उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलीं। पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट हो या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेली गई उनकी 233 रनों की पारी हो, कई बार द्रविड़ ने भारत के लिए सकंटमोचक की भूमिका निभाई। खिलाड़ी के तौर पर जब द्रविड़ रिटायर हो गए तो फिर उसके बाद कोच के तौर पर भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जाने का काम किया।

राहुल द्रविड़ ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में युवा क्रिकेटर्स को तराशा। इसके अलावा उनकी कोचिंग में भारत की अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इसके बाद वो सीनियर टीम के कोच बने और भारत को टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जिताया। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत के आईसीसी टाइटल का सूखा 11 साल बाद जाकर खत्म हुआ।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications