एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हार के लिए किसी को भी जिम्मेदार ठहराने से इंकार कर दिया है और कहा है कि इंग्लैंड ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया।
भारतीय टीम को एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 378 रनों का टार्गेट सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जो रूट 142 और जॉनी बेयरेस्टो 114 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त साझेदारी करके इंग्लैंड को जीत दिला दी। इसके साथ ही भारत का सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया और उन्हें 2-2 के ड्रॉ के साथ संतोष करना पड़ा।
मैं इस हार के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं मानता हूं - राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ के मुताबिक दोनों ही टीमों ने काफी शानदार खेल दिखाया लेकिन मेजबान टीम बड़े मौकों को जीतने में कामयाब रही और इसी वजह से वो इस मुकाबले में आगे निकल गए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा,
इस टेस्ट मैच में कई सारे अलग-अलग लम्हे आए। हां हमने दूसरी पारी में जरूर जल्दी-जल्दी सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन अगर टेस्ट मैच की शुरूआत में कोई कहता कि आपको 360 प्लस रन डिफेंड करने हैं तो उसे हम आसानी के साथ ले लेते। हालांकि ये स्कोर उतना बड़ा नहीं था। शायद हम गेंदबाजी में बेहतर कर सकते थे और हमारी बल्लेबाजी भी उतनी अच्छी नहीं रही। मैं किसी को इस हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता हूं। इंग्लैंड ने अहम मौकों पर हमसे बढ़त बनाई।
आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद अब इंडियन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है।