भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में क्वालीफाई करने को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया इस चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए क्या करेगी।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप-2 टीमें फाइनल में एक दूसरे से खेलती हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे, श्रीलंका तीसरे और भारतीय टीम चौथे पायदान पर है। पाकिस्तान की अगर बात करें तो वो पांचवें नंबर पर हैं। अब अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें अपनी-अपनी सीरीज जीत लेती हैं तो फिर पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं जा पाएगी।
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा और इसका सबसे बड़ा फायदा भारत को ही हुआ। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैचों में हरा दे तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो एक मैच हारकर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकते हैं।
हमें सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतनी है - राहुल द्रविड़
वहीं राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान कहा 'हम एक बार में एक ही कदम के बारे में सोच रहे हैं। हमें अभी से छठे मैच के बारे में नहीं सोचना चाहिए। सबसे पहले हमें इस मुकाबले को जीतना होगा। हमें अपनी बेस्ट क्रिकेट खेलनी होगी और उसके बाद ढाका में जाकर भी उसी परफॉर्मेंस को दोहराना होगा।'
द्रविड़ ने आगे कहा 'हमें पता है कि चुनौतियां हमारे सामने हैं। जितने भी मैच बचे हैं उनमें से ज्यादातर मैच हमें जीतने होंगे। हालांकि उसके लिए हमें पहले मैच पर ध्यान देना होगा और इतनी ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोचना होगा। हमें पहले इस पर ध्यान देना होगा और फिर देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में क्या होगा।'