शिखर धवन के इंस्टाग्राम वीडियो में राहुल द्रविड़ ने की एक्टिंग, फैंस हुए हैरान

राहुल द्रविड़ के अवतार को देखकर फैंस हुए हैरान
राहुल द्रविड़ के अवतार को देखकर फैंस हुए हैरान

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी एक्टिंग करते हुए नजर आए। राहुल द्रविड़ के इस अवतार को देखकर फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

दरअसल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए मंगलवार को रवाना हुई। इस दौरान शिखर धवन ने एक इंस्टाग्राम रील बनाया जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी एक्टिंग करते हुए दिखे।

राहुल द्रविड़ ने शिखर धवन के वीडियो में की एक्टिंग, फैंस हुए हैरान

चौंकाने वाली बात ये है कि शिखर धवन के इस रील में आखिर में राहुल द्रविड़ भी दिखे। उनका वीडियो देखने के बाद फैंस काफी हैरान हैं कि आखिर राहुल द्रविड़ ने ये कैसे किया। आप भी देखिए धवन का ये वीडियो जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी और हेड कोच राहुल द्रविड़ नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे मुकाबले 22, 24 और 27 जुलाई को त्रिनिदाद में खेले जाएंगे। इसके बाद पहला टी20 मैच नवनिर्मित ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में 29 जुलाई को खेला जाएगा। अगले दो टी20 1 और 2 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। अंतिम दो टी20 मुकाबले 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाने हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुल 18 खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। रोहित शर्मा कप्तान होंगे। केएल राहुल और कुलदीप यादव के बारे में बोर्ड ने कहा है कि दोनों की उपस्थिति फिटनेस के ऊपर निर्भर करेगी। हालांकि टीम में उनका नाम है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम साबित हो सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now