टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साउथ अफ्रीका टूर पर मिलने वाली चुनौती को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजी करनी मुश्किल होती है और अगर आप आंकड़ों को देखें तो ये पता चलता है कि वहां पर बैटिंग करना कितना कठिन काम होता है। द्रविड़ के मुताबिक खिलाड़ियों को मानसिक रूप से काफी मजबूत रहना होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम 10 दिसंबर से अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करेगी और सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मुकाबले आयोजित होंगे लेकिन सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट के टीमों की घोषणा कर दी है। टी20 में सूर्यकुमार यादव और वनडे में केएल राहुल को कप्तान चुना गया है, तो वहीं टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली को सफेद गेंद की सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इन दोनों सीरीज में दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल नहीं किया गया है।
बल्लेबाजों को करनी होगी पूरी प्लानिंग - राहुल द्रविड़
वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा था लेकिन उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ा दिया गया है। अब दूसरे टर्म में राहुल द्रविड़ के सामने साउथ अफ्रीका टूर की बड़ी चुनौती है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान राहुल द्रविड़ ने इसको लेकर कहा,
साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजी आसान नहीं होती है। ये बैटिंग के लिए दुनिया की सबसे मुश्किल जगहों में से एक है। खासकर सेंचूरियन और जोहांसबर्ग में तो बैटिंग बिल्कुल भी आसान नहीं होती है। विकेट में अनियमित बाउंस होता है। हर एक बल्लेबाज को अपनी प्लानिंग करनी होगी कि वो किस तरह से खेलना चाहते हैं। जब तक वो अपने दिमाग में क्लियर नहीं होंगे, तब तक सफल नहीं हो पाएंगे। हम नहीं चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी एक ही तरह से खेलें। मानसिक रूप से मजबूत रहना काफी जरूरी होगा।