ज्यादा अंडर-19 क्रिकेट खतरनाक है: राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान अंडर-19 और इंडिया ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ज्यादा क्रिकेट को अंडर-19 टीम के लिए सही नहीं बताया है। द्रविड़ का मानना है कि ज्यादा क्रिकेट अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। गौरतलब है नवंबर में होने वाले एशिया कप के लिए प्रतिभाशाली क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल नहीं किया गया है। शॉ को एशिया कप की बजाय रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया। इसी के संदर्भ में राहुल द्रविड़ का ये बयान आया है। पृथ्वी शॉ को एशिया कप से बाहर किए जाने के बाद कई लोग हैरान रह गए । लेकिन द्रविड़ ने कहा कि मैनेजमेंट और कोच चाहते थे कि ये होनहार खिलाड़ी जनवरी में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में जरुर टीम का हिस्सा हो इसीलिए अभी उन्हे एशिया कप की टीम में नहीं शामिल किया गया। द्रविड़ ने कहा कि ' मुझे लगता है कि ज्यादा अंडर-19 क्रिकेट खतरनाक है। पृथ्वी शॉ इन दिनों काफी सारा क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं एक और प्रतिभाशाली खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया है। गौरतलब है 17 साल के पृथ्वी शॉ ने 2017 में अपने करियर की शानदार शुरुआत की। अंडर-19 क्रिकेट में अपने 5वें मैच में ही उन्होंने शानदार शतक जड़ा। इसके बाद फरवरी में विजय हजारे ट्रॉफी से मुंबई के लिए उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की। वहीं रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 123 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली। अपनी इस पारी से उन्होंने राहुल द्रविड़ को भी सही साबित किया। यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि महज 17 साल की उम्र में ही पृथ्वी अपने खेल से सबको प्रभावित कर रहे हैं। अभी उनकी उम्र काफी कम है और सीखने के लिए उनके पास काफी समय है। अगर वो इसी तरह खेलते रहे तो भारत के अगले स्टार बल्लेबाज हो सकते हैं।