पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टी20 में राहुल द्रविड़ कोच लायक नहीं हैं और उन्हें टी20 की कोचिंग से हटा दिया जाना चाहिए। दानिश कनेरिया के मुताबिक टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जो राहुल द्रविड़ के नेचर के हिसाब से उन्हें सूट नहीं करता है क्योंकि वो काफी स्लो हैं।
दरअसल भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में लगातार हार मिल चुकी है। टीम इंडिया में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
राहुल द्रविड़ से ज्यादा एक्टिव आशीष नेहरा रहते हैं - दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया ने कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ के ऊपर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कनेरिया ने कहा,
ये भारतीय टीम इंटेंट क्यों नहीं दिखा रही है ? हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस में इसलिए सफलता मिली क्योंकि वहां पर आशीष नेहरा थे। भारत को टी20 में ज्यादा इंटेंट दिखाना होगा और कोच की इसमें अहम भूमिका होती है। इसमें कोई शक नहीं है कि राहुल द्रविड़ काफी वर्ल्ड क्लास प्लेयर थे लेकिन वो टी20 में कोच बनाए जाने के लायक नहीं हैं। वो काफी स्लो हैं। दूसरी तरफ अगर आप आशीष नेहरा को देखें तो वो लगातार मैच के दौरान अपने प्लेयर्स से बात करते रहते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो फिर तीसरा टी20 मुकाबला हर-हाल में जीतना होगा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी अभी तक फ्लॉप रही है और केवल कुछ ही खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।