Rahul Dravid son Brilliant Century: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और वर्ल्ड चैंपियन हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ के बेटे भी भारतीय क्रिकेट में जलवा दिखा रहे हैं। एक तरफ तो राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ रहे हैं तो अब पूर्व कप्तान के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ भी क्रिकेट के मैदान में धमाल मचा रहे हैं।
जी हां... राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ ने एक बड़ा कमाल किया है। जूनियर द्रविड़ ने भारत की घरेलू टूर्नामेंट अंडर-16 स्तर पर खेली जाने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है और बेहतरीन शतक से राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम की तरफ चलने के संकेत दिए हैं।
विजय मर्चेंट ट्रॉफी में राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ ने जड़ा शतक
भारतीय घरेलू टूर्नामेंट विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024-25 का सीजन खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अन्वय द्रविड़ ने कर्नाटक अंडर-16 टीम के लिए शतक ठोका। उन्होंने झारखंड अंडर-16 के खिलाफ खेले गए इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की और अन्वय ने 153 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन की पारी खेली। जूनियर द्रविड़ ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौकों के साथ ही 2 छक्के भी लगाए।
विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अन्वय के इस शतक की मदद से कर्नाटक ने झारखंड के खिलाफ खेले गए इस मैच को ड्रॉ करवा दिया और पहली पारी की बढ़त के आधार पर 3 बहुमूल्य अंक हासिल किए। इस मैच में अन्वय द्रविड़ के साथ ही कर्नाटक के बल्लेबाज कप्तान ध्रुव कृष्णन और आर्य गौड़ा ने भी कमाल की पारी खेली। दोनों के बीच बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी रही। तो इसके बाद अन्वय ने कमाल किया।
आपको बता दें कि अन्वय द्रविड़ का करियर अभी शुरु ही हुआ है। जहां उनकी ये तीसरी पारी है और उन्होंने शतक लगा दिया। इससे पहले वो एक अर्धशतकीय 75 रन की पारी खेल चुके हैं। उन्होंने एक बहुत ही छोटे से करियर में इस कमाल का अंजाम देकर हर किसी को प्रभावित किया है। अब ये देखना होगा कि अन्वय द्रविड़ आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं।