Rahul Dravid Son Samit Dravid: कर्नाटक प्रदेश की महाराजा ट्रॉफी टी20 के लिए गुरुवार को बेंगलुरु में नीलामी हुई, इस नीलामी में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे को पहली बार किसी बड़ी टी20 लीग कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जी हां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ की। जिन्होंने अपना महाराजा ट्रॉफी टी20 का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। मैसूरु वॉरियर्स के साथ समित द्रविड़ कॉन्ट्रैक्ट हो गया है।
समित द्रविड़ को मिली इतनी कीमत
नीलामी में समित द्रविड़ को मैसूरु वॉरियर्स ने 50 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा है। बता दें, समित मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। साल 2023-24 में समित अंडर-19 कर्नाटक टीम का भी हिस्सा थे। इस दौरान कर्नाटक टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी को भी जीता था। मैसूरु वॉरियर्स की कप्तानी करुण नायर करने वाले हैं। पिछले सीजन भी करुण नायर को ही टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया था। ये पहली बार होगा जब समित किसी बड़ी टीम के लिए खेलते हिए नजर आएंगे।
इन खिलाड़ियों को मिला लाखों पैसा
नीलामी में मैसूरु वॉरियर्स ने ऑलराउंडर के गौतम को 7.4 लाख रुपये में खरीदा है। इसके अलावा जे. सुजित को 4.8 लाख और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को 1 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा है।
इस खिलाड़ी पर लगी सबसे ज्यादा बोली
नीलामी में सबसे ज्यादा पैसों की बरसात विकेटकीपर बल्लेबाज एलआर चेतन पर हुई। पिछले सीजन में गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए खेलने वाले चेतन को इस बार बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 8.2 लाख रुपये में खरीदा है। बेंगलुरु ब्लास्टर की कप्तानी मयंक अग्रवाल करने वाले हैं। इसके अलावा लेग स्पिनर श्रेयस को मैंगलुरु ड्रैगन्स ने 7.6 लाख में खरीदा।
इस दिन होगा टूर्नामेंट का आगाज
महाराजा ट्रॉफी का 2024 का आगाज 15 सितंबर 2024 से होगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाने की संभावना है। ये टूर्नामेंट 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
मैसूर वॉरियर्स की टीम इस प्रकार है
करुण नायर (कप्तान), कार्तिक एस यू, सुचित जे, कार्तिक सीए, मनोज भंडागे, हर्षिल धर्माणी, गौतम मिश्रा, समित द्रविड़, दीपक देवाडिगा, गौतम के, विद्याधर पाटिल, धनुष गौड़ा, मोहम्मद सरफराज अशरफ, वेंकटेश एम, सुमित कुमार, स्मयन श्रीवास्तव, प्रसिद्ध कृष्णा, जैस्पर ईजे।