Rahul Dravid son Samit Dravid hit six: बेंगलुरु में महाराजा टी20 ट्रॉफी खेली जा रही है। मौजूदा सीजन की शुरुआत 15 अगस्त से हुई और शुक्रवार को चौथा मैच खेला गया। सीजन के चौथे मैच में मैसूर वारियर्स का सामना बेंगलुरु ब्लास्टर्स से हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हेड कोच की भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी एक्शन में नजर आए। समित ने बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन बल्लेबाजी करते हुए एक जबरदस्त छक्का लगाया, जो काफी दूर गया। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
मुकाबले में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो मैसूर वारियर्स की पारी के बाद गलत साबित होता लग रहा था। बारिश के कारण मुकाबला 18-18 ओवर का का हुआ और मैसूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/6 का स्कोर खड़ा किया। इसमें मनोज भंडागे के 33 गेंद पर नाबाद 58 रन शामिल रहे, जबकि हर्षित धर्मानी ने भी 50 रन की पारी खेली। मैसूर की पारी के दौरान समित द्रविड़ की भी बल्लेबाजी आई, जिन्होंने छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर किए लेकिन फिर उनकी पारी 7 गेंद पर ही सिमट गई और उनके बल्ले से 7 ही रन आए।
समित द्रविड़ ने छक्के के साथ बटोरीं सुर्खियां
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए समित द्रविड़ ने सातवें ओवर में आउट होने से पहले गणेश्वर नवीन के खिलाफ छोटी गेंद पर एक जबरदस्त शॉट खेला और लॉन्ग ऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा। उनके इस बेहतरीन छक्के पर टीम के सभी खिलाड़ी डगआउट से तालियां बजाते नजर आए।
आप भी देखें वीडियो:
आपको बता दें कि समित द्रविड़ का महाराजा टी20 ट्रॉफी में यह दूसरा मुकाबला रहा। इससे पहले अपने डेब्यू मैच में भी वह खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। फैंस चाहेंगे कि समित जल्द से जल्द अपनी लय हासिल करें और धमाल मचाएं
मैसूर वारियर्स को मिली मुकाबले में हार
मैसूर वारियर्स के द्वारा दिए गए 183 रन के लक्ष्य को बेंगलुरु ब्लास्टर्स को हासिल करने में खास परेशानी नहीं हुई और उसने पांच गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु ने 17.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। भुवन राजू ने सबसे ज्यादा रन बनाए और उन्होंने 24 गेंद पर 51 रन की पारी खेली।