अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ का नाम शिद्दत से लिया जाता है। द वॉल के नाम से मशहूर इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूप में दस हजार से ज्यादा रन बनाए। उनका बेटा समित द्रविड़ भी उनके पदचिन्हों पर चलता हुआ नजर आ रहा है। 14 वर्ष के इस लड़के ने एक मैच में दोहरा शतक जड़ा है।
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट संघ की जूनियर लीग में खेलते हुए समित द्रविड़ ने वाइस प्रेजिडेंट टीम की तरफ से खेलते हुए पहली पारी में 201 रनों की पारी खेली। 22 चौके वाली इस पारी के लिए समित ने 250 गेंदों का सामना किया। धारवाड़ टीम के खिलाफ हुए इस मैच में राहुल द्रविड़ के बेटे ने दूसरी पारी में भी यह अंदाज जारी रखा और नाबाद 94 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस की पूरी टीम की लिस्ट और जानकारी
बल्लेबाजी में जमकर हाथ दिखाने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। समित द्रविड़ की टीम ने विपक्षी टीम धारवाड़ को इस मैच में ख़ासा परेशान किया। मैच में इस खिलाड़ी ने कुल 295 रन बनाए और तीन विकेट प्राप्त किए।
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने भी अपने समय में टेस्ट क्रिकेट में खासी लोकप्रियता हासिल की थी। उन्होंने हमेशा अपनी तकनीक पर ध्यान दिया था। फैन्स आने वाले कुछ सालों में उनके बेटे को भी उनकी तरह खेलते हुए देखना चाहेंगे।