पहले की तुलना में अब बल्लेबाजी करना आसान : राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ का दौरा किया। जहां भारत के महान बल्लेबाज पूरे दिन मेरठ में रहे। उत्तर प्रदेश के इस दौरे पर राहुल द्रविड ने मेरठ के विक्टोरिया पार्क पहुंचकर उभरते युवा क्रिकेटरों का हाल-चाल भी जाना। इसके अलावा पूर्व महान बल्लेबाज ने मेरठ के युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इसके बाद राहुल द्रविड ने उत्तर भारत के समाचार पत्र दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा कि वर्तमान क्रिकेट में जो बदलाव किए गए हैं। उनको लेकर गेंदबाजों के मन में काफी दबाव पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के समय में क्रिकेट तकनीक की सहायता से बल्लेबाजों के पक्ष में झुका है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि आज के समय में बल्लेबाजी करना काफी आसान हो गया है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आज की क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज आसानी से रन बटौर लेता है। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज ने गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि आजकल क्रिकेट का खेल पहले के मुकाबले बिल्कुल बदल गया है। उन्होंने कहा कि इस बदलते युग में टी20 जैसा फटाफट क्रिकेट भी आ गया है। जिसमें बल्लेबाजों द्वारा गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जाती है। उसके कारण गेंदबाज काफी रन लुटा देते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल क्रिकेट में गेंदबाज नए नए प्रयोग करने लगे हैं। जिसके कारण अब गेंदबाजी कमजोर हो गई है और स्पिन गेंदबाजी का हुनर भी काफी फीका पड़ गया है। उन्होंने आज की पीढ़ी के बारे में बात करते हुए बताया कि नई पीढ़ी के लिए आज का क्रिकेट एक चैलेंज की तरह है। जैसे-जैसे वक़्त बढ़ता जाएगा क्रिकेट नई पीढ़ी के लिए उतना ही कठिन होता चला जाएगा। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी तेजी से सीखते हुए और काफी मेहनत करते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सामंजस्य बैठा रही है। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि आजकल ऐसे खिलाड़ी उभरे हैं। जो गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि अब क्रिकेट ज्यादा खेला जाने लगा है। जिसकी वजह से गेंदबाज जल्दी अनफिट हो जाते हैं। राहुल द्रविड ने कहा कि उनके लिए बेहतरीन फिटनेस उपचार का आयोजन करना होगा। सबसे आखिर में जब भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड से यह पूछा गया कि आपको किन किन गेंदबाजों को खेलने में दिक्कत होती थी। तो उन्होंने एलेन डोनाल्ड, ग्लेन मैक्ग्राथ और मुथैया मुरलीधरन का नाम लेते हुए कहा कि वह ऐसे गेंदबाज थे जिनको किसी भी पिच पर खेलना आसान नहीं होता था। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के पास बल्लेबाज़ी करने की बहुत ही अच्छी तकनीक थी।