दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिनेश कार्तिक ने कहा है कि राहुल द्रविड़ तीसरे टेस्ट मैच से पहले कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं। कार्तिक के मुताबिक पुजारा (Pujara) और रहाणे (Ajinkya Rahane) में से किसी एक प्लेयर को ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे।
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने पुजारा और रहाणे के खराब फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "पुजारा को तीसरे नंबर पर काफी मौके दिए गए हैं और अजिंक्य रहाणे के साथ भी वही चीज है। इन दोनों को ही अपनी पोजिशन के बारे में पता है। ऐसे में अगर विराट कोहली वापसी करते हैं तो फिर इनमें से किसी एक को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा। मेरे हिसाब से राहुल द्रविड़ कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं। अगर उन्हें इन दोनों प्लेयर्स को ड्रॉप करना पड़ा तो वो पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि काफी समय से इन्हें मौका मिल रहा है।"
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे। जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में दोनों ही खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए। पुजारा ने 33 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 3 रन बनाए, वहीं अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वहीं भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 202 रन बनाकर सिमट गई।
पुजारा और रहाणे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और बार-बार उनको मौके दिए जा रहे हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका का टूर इन प्लेयर्स के लिए लास्ट चांस हो सकता है। इसीलिए दोनों प्लेयर्स का बेहतरीन प्रदर्शन करना जरूरी है। शायद अगले मैच में किसी एक प्लेयर को ड्रॉप भी कर दिया जाए।