भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ियों से विराट कोहली की ही तरह प्रदर्शन में निरंतरता दिखाने को कहा है। द्रविड़ का कहना है कि जिस तरह से कोहली खेल के तीनों ही प्रारुपों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, उसी तरह का प्रदर्शन अंडर-19 टीम के खिलाड़ी भी करने की कोशिश करें। वहीं जब उनसे पूछा गया कि साल 2003/04 के सीजन में उनके द्वारा किए गए जबरदस्त प्रदर्शन और विराट कोहली के इस साल के प्रदर्शन में वो क्या समानता देखते हैं तो उन्होंने कहा कि कोहली उनसे ज्यादा अच्छा खेल रहे हैं। इंडिया टुडे से बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह का प्रदर्शन मैंने साल 2003 में किया था, कोहली उससे ज्यादा बढ़िया खेल दिखा रहे हैं। वो पहले ही 6 दोहरे शतक लगा चुके हैं और जिस तरह की बल्लेबाजी वो कर रहे हैं वो काफी लाजवाब है। जिस निरंतरता से वो रन बना रहे हैं उससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। द्रविड़ ने आगे कहा कि कोहली तीनों ही फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ना केवल टेस्ट, बल्कि एकदिवसीय और टी20 मैचों में भी उनका प्रदर्शन उसी तरह का रहता है। वो काफी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। मैं हमेशा ही अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से कहता हूं कि वो विराट कोहली की ही तरह अपने खेल में निरंतरता लाने की कोशिश करें। गौरतलब है जिस तरह से इस वक्त विराट कोहली खेल दिखा रहे हैं, ठीक उसी तरह अक्टूबर 2003 से अप्रैल 2004 तक राहुल द्रविड़ ने भी रनों की बारिश की थी। उन्होंने उस दौरान टेस्ट मैचों में 3 दोहरे शतक जड़े थे। अहमदाबाद टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 222 रनों की पारी खेली थी और वो मैच ड्रॉ हो गया था। इसके बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी 233 रनों की मैराथन पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। फिर रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 270 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत भारतीय टीम के यादगार टेस्ट जीत में से एक है। वहीं विराट कोहली भी इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले 17 महीने के अंदर ही वो 6 दोहरे शतक लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब कोहली से ज्यादा दोहरे शतक सिर्फ 5 ही बल्लेबाजों के हैं, लेकिन जिस तरह से वो रन बना रहे हैं उसे देखकर लगता है कि एक दिन वो इन सारे दिग्गज क्रिकेटरों से आगे निकल जाएंगे। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 610 रन बनाए थे। जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से एक बार फिर से वो मैदान पर उतरेंगे।