राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे

हाल ही में भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किये गए पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टीम के आगामी श्रीलंकाई दौरे पर साथ नहीं जाएंगे। यह दौरा इसी महीने के अंत में टेस्ट मैच के साथ शुरू होना है। इसके पीछे कारण उनका भारत 'A' के साथ जुड़ा होना है। इस समय यह टीम भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रही है, लिहाजा द्रविड़ उनके साथ होंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार "निश्चित रूप से द्रविड़ टीम के साथ नहीं होंगे। श्रीलंका दौरे के समय वह भारत 'A' की दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम के साथ होंगे। जहीर खान और रवि शास्त्री आगामी दौरे पर अपना चार्ज संभालेंगे। इसलिए द्रविड़ को अनुबंधित करते समय यह बिंदू ध्यान में रखे गए थे।" द्रविड़ की भूमिका टीम में अभी भी स्पष्ट नहीं है, यह देखना होगा कि बीसीसीआई द्रविड़ के मौजूदा अनुबंध को लेकर क्या डील करती है क्योंकि वह युवा भारतीय टीम के हेड कोच भी हैं। सीनियर टीम को अपना समय और अनुभव देना द्रविड़ के लिहाज से थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। टीम पहले ही दो भागों में बंटी हुई है। बोर्ड अधिकारी ने कहा कि जरूरत के हिसाब से उन्हें बुलाया जाएगा। आगे उनका कहना था कि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें हर ओवरसीज दौरे पर जाना होगा। उनके अनुसार बोर्ड उन्हें मौजूदा भुगतान से ऊपर देने में नीचे जा रहा है लेकिन एक बात निश्चित है कि टीम के साथ उनका नया अनुबंध नहीं बनाया जाएगा. यह भुगतान का एक तरीका है। गौरतलब है कि रवि शास्त्री के साथ जहीर खान को गेंदबाजी कोच और द्रविड़ को विदेश दौरों के लिए टीम का टेस्ट बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। पहले इन दोनों को पूर्णकालिक अनुबंध पर रखने की बात हुई थी लेकिन बाद में बोर्ड ने इसमें परिवर्तन कर दिया। द्रविड़ और जहीर की नियुक्तियों को लेकर क्रिकेट सलाहकार समिति पर भी सवाल उठे जिस पर समिति ने एक पत्र लिखकर बोर्ड को वास्तविक चीजों से अवगत कराया।