राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे का बड़ा धमाका, प्रमुख टूर्नामेंट में जड़ा दोहरा शतक 

South Africa v India: Final - ICC Men
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान

Anvay Dravid Double Hundred: राहुल द्रविड़ अपने समय में भारतीय टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे थे। क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हैं। द्रविड़ के दोनों बेटे समित और अन्वय भी पिता की ही तरह काफी प्रतिभाशाली हैं। अन्वय इन दिनों बेंगलुरु में हो रहे KSCA अंडर 16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जिसमें वह बेंगलुरु जोन की ओर से खेल रहे हैं। तुमकूर जोन के खिलाफ खेले मैच में अन्वय का रौद्र रूप देखने को मिला और उन्होंने नाबाद दोहरा शतक ठोका।

अन्वय द्रविड़ के बल्ले से निकला दोहरा शतक

इस मुकाबले में तुमकूर जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में 7 विकेट खोकर 270 रन बनाए थे। तुमकूर की ओर से के अखिल (121) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में बेंगलुरु जोन ने 87 ओवरों में अन्वय के नाबाद दोहरे शतक की मदद से 9 विकेट खोकर 306 रन बनाए। बेंगलुरु जोन के 3 अंक हैं, जबकि तुमकूर का एक अंक।

अन्वय की तरह उनके बड़े भाई समित द्रविड़ भी आक्रामक अदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। समित को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम में जगह मिली थी। वह वर्तमान समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपने घुटने की चोट से रिकवर हो रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि ये दोनों भाई आने वाले समय में अपने पिता की तरह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, जिसके लिए दोनों अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को बनाया अपना हेड कोच

वहीं, बात अगर समित और अन्वय के पिता राहुल द्रविड़ की करें, तो उन्हें हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने अपना हेड कोच नियुक्त किया है। द्रविड़ लंबे समय के अंतराल के बाद, राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी में वापस लौटे हैं। इससे पहले वह इस टीम के लिए बतौर खिलाड़ी खेल चुके हैं और कोच की भी भूमिका निभा चुके हैं। द्रविड़ के फिर से टीम के साथ जुड़ने से राजस्थान के फैंस काफी खुश हैं। उनका मानना है कि द्रविड़ की कोचिंग से अब टीम का लम्बे से अपनी दूसरी ट्रॉफी ना जीत पाने का सपना जरूर पूरा होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications