प्रशासक समिति के पूर्व सदस्य और मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली संस्था बीसीसीआई पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीसीसीआई राहुल द्रविड़ और ज़हीर खान को अपमानित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ भी बीसीसीआई ने ठीक नहीं किया है। वहीँ उन्होंने ट्वीट कर बीसीसीआई पर निशाना साधा है। मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने ट्वीट कर लिखा, "बीसीसीआई ने अनिल कुंबले को अपमानित किया है और अब राहुल द्रविड़ तथा ज़हीर खान के साथ भी लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है।" उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "अनिल कुंबले, ज़हीर खान और राहुल द्रविड़ क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपना पूरा योगदान क्रिकेट के मैदान में दिया है। वो ऐसे अपमान के हकदार नहीं हैं।"
रामचंद्र गुहा ने बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि वो कम से कम दिग्गजों को अपमानित ना करें, वरना इसका गलत असर अन्य खिलाड़ियों पर भी पड़ सकता है। उन्होंने माना है कि बीसीसीआई ने, जिस तरह अनिल कुंबले को कोच पद से हटाया है, वो बिलकुल गलत है, जिससे बीसीसीआई ने पूर्व कोच को अपमानित किया है। साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ और ज़हीर खान के साथ हो रहे वर्तमान रवैये को भी गलत बताया है। क्रिकेट सलाहकार समिति ने 10 जुलाई को मुंबई में कोच पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का साक्षात्कार लिया था। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने बोर्ड को एक नाम भेज दिया था, जिसे बोर्ड ने एक दिन बाद यानि मंगलवार को सबके सामने रखते हुए एलान कर दिया कि रवि शास्त्री ही टीम इंडिया के मुख्य कोच बने हैं। उनका कार्यकाल 2019 विश्वकप तक के लिए रहेगा। इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद अनिल कुंबले ने इस्तीफ़ा दे दिया था और बीसीसीआई ने आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ाते हुए शास्त्री से भी आवेदन करने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने फॉर्म भर दिया।