भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज़ दौरा 9 जुलाई से सेंट किट्टस में दो दिवसीय मैच के साथ शुरू हो रहा है, जिससे पहले टीम इंडिया ने बैंगलोर के नेश्नल क्रिकेट ऐकेडमी (NCA) में 29 जून से 4 जुलाई तक चले अभ्यास कैंप में हिस्सा लिया। अभ्यास कैंप के आख़िरी दिन एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन भी हुआ जिसमें टेस्ट कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले मीडिया से मुख़ातिब हुए। वेस्टइंडीज़ दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम में ऋद्धिमान साहा और लोकेश राहुल के तौर दो विकेटकीपर मौजूद हैं, और प्लेइंग-XI में कौन होगा कोहली एंड कंपनी की पहली पसंद, इस सस्पेंस पर से कोहली ने कुछ इस तरह हटाया पर्दा। "लोकेश राहुल ने पिछले कुछ दिनों में शानदार प्रदर्शन किया, वह एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं। जहां तक सवाल विकेटकीपिंग का है, राहुल भी काफ़ी मेहतन कर रहे हैं। लेकिन साहा हमारे लिए पहले पसंद हैं, अब ये मैच के मुताबिक़ और स्थिति के अनुसार ही संभव हो सकता है कि लोकेश राहुल बतौर विकेटकीपर प्लेइंग-XI में खेलें। फ़िलहाल साहा ही फ़िट बैठ रहे हैं, और वैसे भी विकेटकीपिंग एक स्पेशलिस्ट काम है, एक हाफ़ चांस आपसे मैच भी छीन सकता है।" : विराट कोहली यानी कोहली ने ये साफ़ कर दिया है कि ऋद्धिमान साहा ही प्लेइंग-XI में विकेटकीपर की भूमिका में नज़र आएंगे। अब देखना है कि कोहली के इस फ़ैसले पर साहा कितना खरा उतरते हैं, हालांकि साहा ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।