प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में नहीं चुना गया है। इसको लेकर राहुल तेवतिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्टीट कर टीम में नहीं चुने जाने को लेकर निराशा जाहिर की।
राहुल तेवतिया का परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी जबरदस्त रहा था। गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने एक फिनिशर की भूमिका निभाई थी। राहुल तेवतिया ने कई मुकाबलों में अविश्वसनीय तरीके से गुजरात को जीत दिलाई थी। इसके बाद उनकी काफी चर्चा होने लगी थी।
आईपीएल 2022 में राहुल तेवतिया के शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए उनके भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद थी। हालांकि जब आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें राहुल तेवतिया का नाम नहीं था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई प्लेयर्स को टीम में जगह मिली लेकिन राहुल तेवतिया को शामिल नहीं किया गया।
राहुल तेवतिया ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया
टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर तेवतिया ने काफी निराशा जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,
उम्मीदें दुख देती हैं
आपको बता दें कि आयरलैंड में टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड में पांचवें टेस्ट के लिए सीनियर खिलाड़ी जाएंगे, ऐसे में पांड्या को कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। वहीं संजू सैमसन को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। एक और खास बात यह भी रही कि राहुल त्रिपाठी को जगह मिली है।
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।