IPL 2025 : 3 खिलाड़ी जिनका CSK के अगले मैच की Playing 11 से कट सकता है पत्ता, धाकड़ ऑलराउंडर पर गिरेगी गाज?

राहुल त्रिपाठी और विजय शंकर (Photo Credit_iplt20.com)
राहुल त्रिपाठी और विजय शंकर (Photo Credit_iplt20.com)

3 Players Could be Dropped from CSK Playing-11: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रविवार को डबल हेडर मैच खेले गए जिसमें दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। ये सीएसके की लगातार दूसरी हार है।

Ad

गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा है। उसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिनका राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11 से पत्ता कट सकता है।

3.जेमी ओवरटन

इंग्लैंड के स्टार युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन की जगह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के ही जेमी ओवरटन को मौका दिया। आईपीएल के अपने डेब्यू पर ओवरटन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। एक तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 2 ओवर में 30 रन लुटाए। इतनी खराब गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में उन्होंने 1 छक्का जरूर लगाया। लेकिन वो टीम में प्लेइंग-11 में जगह भर सके ऐसे खिलाड़ी नजर नहीं आते हैं। ऐसे में उन्हें बाहर किया जा सकता है।

2.विजय शंकर

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने तमिलनाडू के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर पर दांव खेला। विजय शंकर एक बढ़िया ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें टिकी हैं। शंकर को इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला। लेकिन यहां वो पूरी तरह से नाकाम रहे। विजय शंकर इस मैच में सिर्फ 9 रन बना सके। जिसके बाद अब उन्हें अगले मैच में प्लेइंग-11 से हर हाल में बाहर किया जा सकता है।

1.राहुल त्रिपाठी

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान स्टाइलिश बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पर दांव खेला। इस बल्लेबाज से चेन्नई के फैंस को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में अब तक को राहुल त्रिपाठी का कोई खास कमाल नहीं दिखा है। इस सीजन में उन्हें तीनों ही मैच खेलने का मौका मिला है और उन्होंने 3 पारी में सिर्फ 10 की औसत से 30 रन बनाए हैं। जिसमें रॉयल्स के खिलाफ मैच में 23 रन की पारी शामिल है। अब उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने का वक्त आ गया है। और उनकी जगह किसी और बल्लेबाज को अजमाना जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications