आख़िरकार लम्बे इंताजर और कई आईपीएल (IPL) सीजन ढेर सारे रन बनाने वाले महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को भारतीय टीम में पहली बार शामिल होने का मौका मिल गया है। उन्हें आयरलैंड दौरे (IRE vs IND) पर दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया है। दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने टीम में चुने जाने को अपनी सालों की मेहनत का फल बताया है।
2017 में आईपीएल में डेब्यू करने वाली इस लीग के सबसे कंसिस्टेंट अनकैप्ड बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। लीग के पन्द्रहवें सीजन में भी उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेले 14 मैचों में 37.54 की औसत और 158.23 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाये थे।
त्रिपाठी को शानदार प्रदर्शन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। इस वजह से चयनकर्ताओं पर निशाना भी साधा गया था। हालांकि अब उन्हें अपने अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिल चुका है।
पीटीआई से बात करते हुए त्रिपाठी ने कहा,
यह एक बहुत बड़ा अवसर है, एक सपना सच होने जैसा और मैं इसकी सराहना करता हूँ। मैं बहुत खुश हूं कि चयनकर्ताओं और सभी ने मुझ पर विश्वास किया और मैंने जो भी मेहनत की है। मुझे इनाम मिला है। और उम्मीद है कि अगर मुझे खेलने का मौका मिला तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।
आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को बनाया गया कप्तान
26 और 28 जून को खेले जाने वाले दो टी20 मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है। पांड्या ने आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया था और इसी वजह से उनकी लीडरशिप में चयनकर्ताओं ने भी भरोसा दिखाया है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक को स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को भी शामिल किया है।
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।