रेलवे ने महाराष्ट्र को हराकर सीनियर वुमेंस टी20 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। सूरत में खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 160 रन बनाए। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने सिर्फ 56 गेंद पर 84 रनों की जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि जवाब में रेलवे ने इस टार्गेट को 11 गेंद शेष रहते ही एस मेघना और दयालन हेमलता के अर्धशतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया।
स्मृति मंधाना ने रेलवे के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने सलामी बल्लेबाज शिवाली शिंदे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। शिवानी ने 30 रनों की पारी खेली। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर मंधाना टिकी रहीं और पारी को आगे बढ़ाती रहीं। मंधाना ने अपनी 84 रनों की पारी के दौरान 11 चौके और 3 छक्के लगाए। यही वजह रही कि महाराष्ट्र की टीम 160 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
रेलवे की तरफ से उनकी ऑफ स्पिनर स्वागतिका रथ ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि रेलवे की कप्तान स्नेह राणा ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
रेलवे की तरफ से दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
टार्गेट का पीछा करने उतरी रेलवे को उनकी सलामी बल्लेबाज एस मेघना ने ताबड़तोड़ शुरूआत दी। उन्होंने सिर्फ 32 गेंद पर 9 चौके की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद दयालन हेमलता ने भी 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। वो 17वें ओवर में आउट हुईं लेकिन तब तक अपना काम कर चुकी थीं। इसके बाद के अंजली ने नाबाद 26 और स्नेह राणा ने नाबाद 6 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।