ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच बुलावायो में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज का चौथा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच के रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले हैं। इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम वेस्टइंडीज है, जो अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है। विंडीज के दो मैचों में एक जीत व एक हार के साथ कुल 7 अंक है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम काबिज है, जिसके तीन मैचों में 1 जीत, 1 हार और एक टाई के साथ कुल 7 अंक है। मेजबान ज़िम्बाब्वे तीसरे स्थान पर मौजूद है, जिसे तीन मैचों में एक शिकस्त झेलना पड़ी जबकि आज के मैच का नतीजा नहीं निकला। इस तरह ज़िम्बाब्वे के कुल 4 अंक है। बारिश से पूर्व ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13।3 ओवर में दो विकेट खोकर 55 रन बना लिए थे। क्रैग इरविन और सिकंदर रजा क्रमशः 23 व 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। ज़िम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ज़िम्बाब्वे ने सहज शुरुआत की, लेकिन स्कोर जैसे ही 20 पर पहुंचा तो कुलसेकरा ने चामू चिभाभा (8) को LBW आउट कर दिया। इसके बाद ब्रायन चारी (11) ने क्रैग इरविन के साथ दूसरे विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी की। दोनों अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन बल्लेबाजों के बीच तालमेल की गड़बड़ी हुई, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। चारी को मेंडिस और डिकवेला ने मिलकर रनआउट किया। यहां से क्रैग इरविन ने रज़ा के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन तभी बारिश आ गई। कई निरीक्षणों के बाद अंपायर ने मैच रद्द करने की कोशिश की। इरविन ने 30 गेंदों में 3 चौको की मदद से 23 रन की पारी खेली। ज़िम्बाब्वे की टीम के लिए आज करो या मरो का मैच था। आज का मैच टाई होने की वजह से उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग ख़त्म हो गई हैं। सीरीज का पांचवां मुकाबला बुधवार को श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। जो टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। फिर शुक्रवार को ज़िम्बाब्वे का वेस्टइंडीज से मुकाबला होगा। अगर मेजबान टीम यह मुकाबला बोनस अंक के साथ जीतेगी तो उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।