कैरीबियाई प्रीमियर लीग में भारतीय समयानुसार मंगलवार की सुबह जमैका तालावाह्स और बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में जमैका के ओपनर क्रिस गेल ने नाबाद 47 रन की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन बारिश ने उनकी पारी पर पानी फेर दिया। प्रशंसकों को भी गेल की पारी का पूरा लुत्फ नहीं उठाने का मलाल रहा। यह मुकाबला एबी डीविलियर्स बनाम क्रिस गेल का माना जा रहा था, लेकिन प्रशंसकों के हाथ निराशा लगी। इस मैच के बाद जमैका की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसके पांच अंक है। बारबाडोस की टीम तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। बारबाडोस के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेल की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तभी बारिश हो गई और फिर मैच प्रति पारी 12 ओवर का कर दिया गया। गेल ने उम्मीद के मुताबिक तूफानी शुरुआत की। उन्होंने मात्र 20 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। गेल ने चाडविक (21) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। चाडविक को शोएब मालिक ने डीविलियर्स के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद गेल और कुमार संगकारा (25) ने तेजी से रन बनाते हुए दूसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 59 रन की साझेदारी की। संगकारा ने 14 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। उन्हें रामपॉल ने क्लीन बोल्ड किया। गेल और रोवमन पॉवेल (6*) क्रीज पर टिके हुए थे की तभी बहुत तेज बारिश होने लगी और आगे का मैच नहीं खेला जा सका। उस समय तक जमैका की टीम 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 116 रन बना चुकी थी और विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। अंपायरों ने कुछ समय बाद पिच का निरिक्षण करके मैच रद्द करने की घोषणा की। दोनों टीमों को इस मैच में एक-एक अंक मिला। बारबाडोस की ओर से शोएब मालिक व रवि रामपॉल ने एक-एक विकेट लिया।