श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर पहला टेस्ट मंगलवार को शुरू हुआ, जिसमें मेजबान टीम 117 रन पर ढेर हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन की समाप्ति तक 20 ओवर में दो विकेट खोकर 66 रन बना लिए हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ 28 और उस्मान ख्वाजा 25 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेहमान टीम अभी श्रीलंका से 51 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले टेस्ट में धनंजय दे सिल्वा और लक्षण संदाकन के रूप में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया। श्रीलंका की शुरुआत बेहद ख़राब रही। जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने मेजबान टीम के चार बल्लेबाज 43 रन पर पवेलियन भेज दिए। हेजलवुड ने कौशल सिल्वा (4), कुसल मेंडिस (8) और दिनेश चंडीमल (15) को अपना शिकार बनाया। धनंजय (24) और कुसल परेरा (20) ने कुछ देर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया, लेकिन नाथन लायन ने दोनों को आउट किया। इसके बाद उन्होंने दिलरुवान परेरा (0) को एलबीडब्लू आउट किया। चोट के बाद मैदान पर वापसी करने वाले मिचेल स्टार्क ने दिमुथ करुनारात्ने (5) और रंगना हेराथ (6) के विकेट लिए। श्रीलंका की पूरी टीम 34.2 ओवर में 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने तीन-तीन जबकि स्टार्क और स्टीवन ओ कीफी ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका को सस्ते में समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही। जो बर्न्स (3) और डेविड वॉर्नर (0) जल्दी-जल्दी आउट हुए। वॉर्नर को प्रदीप ने जबकि बर्न्स को हेराथ ने बोल्ड किया। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और स्मिथ ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। स्मिथ अपनी पारी में अब तक 46 गेंदों का सामना कर चुके हैं और तीन चौकें जमा चुके हैं। उस्मान ख्वाजा ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकें जमा चुके हैं।